Married To My Uncle - A Contract Marriage
Hindi Version: जमाना इतना बुरा है कि आजकल हर रिश्ते पर सवाल उठाया जा रहा । क्या हो जब ऐसे वक्त में एक मामा - भांजी का पवित्र रिश्ता बदल जाए एक शापित पति - पत्नी के रिश्ते में ? आयांश राजवंशी, मेवाड़ का राजा और एक बर्फ़ - सा ठंडा दिल रखने वाला ट्रिलियनेयर । जब उसकी बेवफा एक्स - वाइफ उसकी बेटी की कस्टडी छीनने की धमकी देती है, तो आयांश को लेना पड़ता है एक ऐसा फैसला, जिसे सोचकर भी रूह कांप उठे, अपनी ही भांजी से शादी । आरवी अग्रवाल, अठारह साल की मासूम लड़की, जो उसे बचपन से पापा जैसा मानती आई थी । पर अब वही लड़की उसके बेटी की माँ भी बनेगी... और उसकी बीवी भी। जो रिश्ता एक काग़ज़ी समझौते से शुरू हुआ था, वो जल्द ही बदलने लगा, एक ऐसे खेल में, जहाँ भावनाएं काबू से बाहर थीं, और चाहतें धीरे-धीरे जुनून में बदल रही थीं। काबिल-ए-एतबार मोहब्बत थी या सिर्फ एक खतरनाक मजबूरी? जो बंधन शुरू हुआ मजबूरी से, क्या वही बन जाएगा उनकी बरबादी की वजह?






